• Mon. Oct 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थानः पंचायत के फ़रमान पर तीन परिवारों को गांव से निकाला– ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Oct 28, 2024


जयपुर में दो परिवारों के सदस्य.
इमेज कैप्शन, पंचायत के फ़ैसले के बाद इन परिवारों को गाँव से बाहर कर दिया गया. अब ये परिवार जगह-जगह शरण लेने के लिए मजबूर हैं.

राजस्थान में गंगापुर सिटी के बामनवास क्षेत्र के गुर्जर बहुल छोटी लाख गांव में हत्या के एक मामले में गिरफ़्तार तीन अभियुक्तों के परिवारों को पंचायत ने गांव से निकालने का फ़रमान सुनाया है.

परिवारों का आरोप है कि महिलाओं से बलात्कार की धमकी, उनको निर्वस्त्र करने और घर जलाने की धमकियों के बाद पंचायत के फ़ैसले के तहत उन्हें गांव से बाहर कर दिया गया.

दावा है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और पंचायत ने गाँव में राशन-पानी नहीं देने का आदेश जारी कर दिया है. एक महीने से ये परिवार जगह-जगह शरण लेने को मजबूर है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन परिवारों की शिकायत पर गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक से 29 अक्तूबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है. जबकि, जिला कलेक्टर गौरव सैनी ने कहा कि तहसीलदार गांव में गए थे और “बहिष्कार जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.”

By admin