• Fri. Nov 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थानः रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में 25 बाघ लापता, जाँच कमेटी बनते ही कैसे मिल गए दस बाघ?: ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Nov 8, 2024


राजस्थान का रणथंभौर

इमेज स्रोत, Roop singh meena

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में 77 बाघ हैं. इनमें से 25 टाइगर के लापता होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है.

राजस्थान में इस जांच के लिए कमेटी बनाने के आदेश ने सभी को चौंका दिया. आख़िर यहाँ से 25 बाघ कब और कैसे लापता हो गए? इसी बीच कमेटी गठित होने के अगले ही दिन विभाग को दस टाइगर मिल भी गए.

राजस्थान के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय ने बीबीसी को बताया, “बीते एक साल से कम समय में लापता हुए 14 में से दस बाघ पांच नवंबर को मिल गए हैं. उन्हें कैमरे में ट्रैक किया गया है.”

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि जल्द ही अन्य चार बाघ भी मिल जाएंगे. अब एक साल से ज़्यादा समय से यहाँ से 11 अन्य बाघों के लापता होने की जांच यह कमेटी करेगी.”

By admin