1200 रुपये की डिलीवरी बना जी का जंजाल
मामला 7 अप्रैल की शाम का है, जब एक महिला ने किराना व्यापारी को फोन कर 1200 रुपये का सामान घर पर पहुंचाने को कहा। बताए गए पते पर पहुंचते ही महिला ने उसे घर के अंदर बुलाया। जो यह एक सुनियोजित जाल था। घर में कदम रखते ही ऊपरी कमरे से तीन युवक बाहर निकले और व्यापारी पर टूट पड़े। लोहे के एक्सल से बेरहमी से पिटाई की गई। आरोपियों ने उसकी जेब से 6,500 रुपये की नकदी निकाल ली, गले से सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। यही नहीं, शातिरों ने व्यापारी के कपड़े उतरवाकर उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बना लिया।
मारपीट, लूट और शर्मनाक ब्लैकमेल
इसके बाद तो हद ही हो गई। आरोपियों ने व्यापारी के मोबाइल से जबरन 52,000 रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाया। लेकिन उनकी करतूत यहीं नहीं थमी। अब वे उस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जिससे पीडि़त व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है।
पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार
घटना से टूट चुके व्यापारी ने हिम्मत जुटाकर कोतवाली थाने में अपनी आपबीती दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़त व्यापारी की ओर से पेश की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में महिला और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट और ब्लैकमेलिंग का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़त ने पुलिस से प्रभावी कार्रवाई और इंसाफ की गुहार लगाई है। चूरू पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद शहर में चिंता, लोग सतर्क
इस घटना के सामने आने पर लोग सोचने पर मजबूर हैं कि अपराध किस प्रकार अपने पैर पसार रहा है। छोटे-मोटे व्यापारी अब होम डिलीवरी के नाम पर आने वाले फोन कॉल्स से डरने लगे हैं। यह मामला न केवल एक व्यापारी की आपबीती है, बल्कि यह समाज में बढ़ते अपराध और शातिराना हनीट्रैप की एक डरावनी तस्वीर भी पेश करता है। फिलहाल पुलिस मामले को खंगालने में लगी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अनजान कॉल्स और डिलीवरी के ऑर्डर पर सतर्कता बरतें।