• Sun. Oct 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी गैंग का किया पर्दाफाश, IPS दिनेश एनएम की गिरफ्त में आया सरगना – rajasthan anti gangster task force caught kingpin of jjm 0333 gang arrested by ips dinesh nm

Byadmin

Oct 20, 2024


जयपुर/सीकर : राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से नीमकाथाना जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। यहां पुलिस टीम ने जय ज्वाला माता 0333 गिरोह के सरगना इंद्र राज गुर्जर उर्फ टाइगर और उसके साथी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। एंटी गैंगस्टर टीम ने बदमाशों को पाटन थाना क्षेत्र में दबोच लिया। इस गैंग के सरगना इंद्राज गुर्जर पर ₹10000 का इनाम घोषित है।

जेजेएम 0333 गैंग के सरगना और साथी को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की एजीटीएफ टीम लगातार सक्रिय गैंगस्टर्स, हार्डकोर बदमाशों, ईनामी अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ व हथियार तस्करों के विरूद्ध बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है। शनिवार को टीम की सूचना पर नीमकाथाना डीएसटी और पाटन थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी जेजेएम 0333 गैंग के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। सरगना इंद्रराज गुर्जर पर नीमकाथाना जिले मे फायरिंग व अवैध वसूली के लगभग 06 प्रकरण दर्ज है। दोनों ही बदमाश सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है।

ऐसे पकड़े गए अपराधी

एडीजी एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स योगेश यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन और पुलिस उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एक्शन हुआ। इस टीम में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, नरेन्द्र सिह, रविन्द्र सिंह, कमल, महावीर सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार व कांस्टेबल चालक सुरेश शामिल थे। एडीजी ने बताया कि पुलिस टीम सूचना मिलने पर पाटन पहुंची थी। यहां पहाडी क्षेत्र से इनामी बदमाश इन्द्राज गुर्जर उर्फ टाईगर और उसके साथी ईश्वर गुर्जर को घेरकर बड़ी मुश्किल से पकडा गया। जिसके बाद थाना पाटन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

By admin