• Wed. Oct 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान के अस्पताल में आग लगने के मामले में अब तक क्या पता है, आठ लोगों की गई थी जान

Byadmin

Oct 8, 2025


राजस्थान के अस्पताल में आग

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

इमेज कैप्शन, ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से मरने वालों में भरतपुर निवासी रुक्मिणी भी शामिल हैं

राजस्थान के जयपुर में पांच अक्तूबर की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से वहां भर्ती आठ मरीज़ों की मौत हो गई.

हादसे के बाद सरकार ने आदेश जारी करते हुए ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटा दिया.

छह सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित की गई है जो सात दिनों में सरकार को हादसे की रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं, राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार से इस घटना की विस्तृत न्यायिक जांच की मांग कर रही है.

बीबीसी ने राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

By admin