• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान के एक गांव में मिला जुरासिक काल के मगरमच्छ का जीवाश्म

Byadmin

Aug 26, 2025


जीवाश्म

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, इस जीवाश्म की ख़ोज जैसलमेर ज़िले के मेघा गांव में हुई है

राजस्थान के जैसलमेर में शोधकर्ताओं को मगरमच्छ जैसी एक दुर्लभ प्रजाति का जीवाश्म मिला है. जुरासिक युग की इस प्रजाति को 20 करोड़ साल से भी ज़्यादा पुराना बताया जा रहा है.

इस जीवाश्म को ‘फाइटोसॉर’ कहा जाता है. इसकी लंबाई डेढ़ से दो मीटर यानी क़रीब पांच से साढ़े छह फ़ीट के बीच है.

इस जीवाश्म की ख़ोज जैसलमेर ज़िले के मेघा गांव में राज्य के जल विभाग में कार्यरत वरिष्ठ हाइड्रोजियोलॉजिस्ट डॉक्टर नारायणदास इंखिया और उनकी टीम ने की है.

डॉ. इंखिया ने बीबीसी को बताया कि इस जगह पर ‘कई और छिपे हुए जीवाश्म’ हो सकते हैं, जिनसे विकास के इतिहास (हिस्ट्री ऑफ़ इवोल्यूशन) पर अहम और रोचक जानकारी मिल सकती है.

By admin