इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान के जैसलमेर में शोधकर्ताओं को मगरमच्छ जैसी एक दुर्लभ प्रजाति का जीवाश्म मिला है. जुरासिक युग की इस प्रजाति को 20 करोड़ साल से भी ज़्यादा पुराना बताया जा रहा है.
इस जीवाश्म को ‘फाइटोसॉर’ कहा जाता है. इसकी लंबाई डेढ़ से दो मीटर यानी क़रीब पांच से साढ़े छह फ़ीट के बीच है.
इस जीवाश्म की ख़ोज जैसलमेर ज़िले के मेघा गांव में राज्य के जल विभाग में कार्यरत वरिष्ठ हाइड्रोजियोलॉजिस्ट डॉक्टर नारायणदास इंखिया और उनकी टीम ने की है.
डॉ. इंखिया ने बीबीसी को बताया कि इस जगह पर ‘कई और छिपे हुए जीवाश्म’ हो सकते हैं, जिनसे विकास के इतिहास (हिस्ट्री ऑफ़ इवोल्यूशन) पर अहम और रोचक जानकारी मिल सकती है.