• Thu. Apr 3rd, 2025 7:51:22 PM

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान के लिए आखिरी के वो 6 गेंद, रोमांच की सारी हदों को कर दिया पार, CSK ने टेक दिए घुटने – csk vs rr last over ball by ball thrill know what happened

Byadmin

Mar 31, 2025


गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 6 रन से हरा दिया। इस जीत के कारण राजस्थान की टीम हार की हैट्रिक से बच गई। राजस्थान को उसके पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भी राजस्थान की हालत लगभग खराब ही थी, लेकिन आखिरी ओवर के रोमांच में राजस्थान ने बाजी को पलटते हुए मैच को अपने नाम किया। ऐसे में आइए जानते हैं मैच के आखिरी 6 गेंद में क्या-क्या हुआ था।सीएसके की पारी के आखिरी 6 गेंद

राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा टीम के लिए आखिरी ओवर करने आए। सीएसके को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी, जबकि क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा खड़े थे।

पहली गेंद- संदीप शर्मा ने ओवर की पहली गेंद धोनी को किया। संदीप ने एक स्लोअर बाउंसर किया जो धोनी के सिर के ऊपर से निकला। इसके कारण अंपायर ने उसे वाइड करार दिया।

दूसरी गेंद-धोनी ने संदीप शर्मा की पहली लीगल गेंद पर मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाया, लेकिन वह मिस हिट था। बाउंड्री के पास खड़े शिमरन हेटमायर ने लंबी दौड़ लगाते हुए शानदार कैच लपका और धोनी आउट हो गए। इसके साथ ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।

तीसरी गेंद-धोनी के आउट होने के बाद जेमी ओवरटन बल्लेबाजी के लिए आए। ओवरटन को संदीप ने यॉर्कर लेंथ गेंद डाली जिस पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ में शॉट खेलकर एक रन जुटाया।

चौथी गेंद- चौथी गेंद का सामना रविंद्र जडेजा ने किया। जडेजा ने भी इस गेंद पर सिर्फ 1 रन लिए।

पांचवी गेंद- पांचवी गेंद पर जेमी ओवरटन ने दमदार सिक्स लगाकर एक बार फिर से सीएसके को मैच में वापस लाने की कोशिश की। क्योंकि अब 2 गेंद में 12 रन यानी दो सिक्स की जरूरत थी।

छठी गेंद-छठी गेंद पर संदीप ने अपना पूरा कंट्रोल रखा और ओवरटन को सिर्फ 2 रन बनाने दिए।

सातवीं गेंद- ओवर की इस आखिरी गेंद पर भी ओवरटन ने 3 रन जुटाए। इस तरह सीएसके लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई और राजस्थान ने मैच को अपने नाम कर लिया।

By admin