• Thu. Sep 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान में भी ‘सीमा हैदर’ जैसा मामला, प्रेमी से निकाह रचाने सीमा पार कर भारत आई युवती; गिरफ्तार

Byadmin

Sep 11, 2025


फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी से मिलने धौलपुर आई बांग्लादेश की युवती ने निकाह रचाया और यहीं रह गई। आठ माह से किराये के घर में रह रही युवती और उसके शौहर को पुलिस ने पकड़ लिया। युवती के पास कोलकाता का आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। उसके पति कबीर खान को हिरासत में ले लिया।

 जागरण संवाददाता, धौलपुर। फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी से मिलने धौलपुर आई बांग्लादेश की युवती ने निकाह रचाया और यहीं रह गई। आठ माह से किराये के घर में रह रही युवती और उसके शौहर को पुलिस ने पकड़ लिया। युवती के पास कोलकाता का आधार कार्ड बरामद हुआ है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बांग्लादेश की युवती भारत पहुंची

पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। बांग्लादेश की युवती का यहां के युवक से अवैध तरीके से निकाह की सूचना पर पुलिस ने जन्नत खानम उर्फ स्नेहा जारविन और उसके पति कबीर खान को हिरासत में ले लिया।

फेसबुक पर धौलपुर के कबीर खान से दोस्ती हुई

जन्नत ने बताया कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है। 2023 में फेसबुक पर धौलपुर के कबीर खान से दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। वह बांग्लादेश में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली तानिया से संपर्क में आई।

दिसंबर 2024 को वह तानिया के साथ सीमा पार कर भारत पहुंची। तानिया उसे अपने साथ बस से कोलकाता ले गई। कुछ दिन वहां रखने के बाद आधार कार्ड बनवा दिया। इसके बाद उसे मुंबई और वहां से इंदौर ले गई। कबीर इंदौर से उसे ले आया।

कबीर पत्थर का काम करता है

पत्थर का काम करने वाले कबीर ने कुछ दिन उसे उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रखा। इसके बाद दोनों धौलपुर पहुंचे और निकाह कर लिया।

युवती की मां की मौत हो चुकी है

थानाप्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि युवती की मां की मौत हो चुकी है और पिता सउदी अरब में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। युवती के पति कबीर का शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है। मामले की जांच जारी है।

By admin