• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान में स्कूल खुलने की अपडेट। school reopen news read rajasthan winter vacation and weather update today

Byadmin

Jan 20, 2025


जयपुर: राजस्थान में शीत लहर और घने कोहरे का हल्की राहत महसूस होने लगी है। इसी बीच बड़ी खबर यह भी है कि आज से प्रदेश से ज्यादातर स्कूलों में छुट्टियां खत्म हो जाएगी। राजस्थान में स्कूल में शीतकाल के अवकाश के बाद से अलग-अलग जिलों में स्कूल की छुट्टी का आदेश जिलाधिकारी जारी किए थे। लिहाजा कई जिलों में 18 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया था। 19 जनवरी को रविवार होने की वजह से प्रदेश के सभी स्कूल बंद थे। लेकिन अब सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूल खुल जाएंगे।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों (Collector) को अपने-अपने जिले में स्कूल में छुट्टी करने का पावर दिया है। इसके चलते जहां जयपुर में कलेक्टर ने 16 जनवरी को स्कूलों को ओपन कर दिया था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कोटा, अजमेर, डीग ,बूंदी, प्रतापगढ़ और चितौडगढ़ में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई थी। अब ताजा अपडेट यह है कि प्रदेश के सभी जिलों में आज से स्कूल खुल जाएंगे।

लगातार बढ़ाई जा रही थी छुट्टियां

उल्लेखनीय है कि शीत-लहर के प्रकोप को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी स्कूल की छुट्टी को और आगे बढ़ा रहे थे। कई कलेक्टरों ने 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की थी। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित करने के निर्देश थे। अब सभी आदेश निरस्त होने के साथ प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल खुल जाएंगे।

जानिए कैसा रहेगा मौसम

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, यानी हल्की ठंड महसूस होगी। हालांकि 21-22 जनवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलाव होने की आशंका है।

By admin