• Fri. Mar 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थान: SOG का बड़ा धमाका, एक दिन दिन में फर्जी SI और दो टीचरों को किया गिरफ्तार – rajasthan fake si and 2 teachers arrested by sog accused of passing exam for 5 lakhs

Byadmin

Mar 21, 2025


जयपुर:राजस्थान में गुरुवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने दो बड़ी कार्रवाई की है। SOG ने एक प्रोबेशनर एसआई और दो टीचरों को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि एसओजी की टीम गत दिनों से पूरी तरह एक्टिव है। एसओजी गिरफ्तार किए आरोपियों से डमी अभ्यर्थी के संबंध में पूछताछ कर उनके बारे में जानकारी जुटा रही हैं। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रोबेशनर SI ने 5 लाख रुपए देकर अपनी जगह डमी परीक्षार्थी देकर एग्जाम पास किया। फोटो और राइटिंग मिसमैच होने के बाद प्रोबेशन एसआई को गिरफ्तारी हुई़। भरतपुर पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया।

5 लाख में डमी अभ्यार्थी को बैठाया एग्जाम में

आरोपी वीरेन्द्र मीणा बामनवास सवाई माधोपुर हाल राधाकृष्ण कॉलोनी जगतपुरा -जयपुर, वर्तमान में यह रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर में पदस्थापित है। गिरफ्तार आरोपी विरेन्द्र को कोर्ट में पेश कर 24 मार्च तक रिमांड पर लिया है। वहीं एसआई की जगह एग्जाम में देने वाले डमी कैंडिडेट ओमप्रकाश को भी सरगर्मी तलाश जा रहा है। एसओजी ने बताया कि 5 लाख में सौदा तय विरेन्द्र ने खुद की जगह ओमप्रकाश को एग्जाम में बैठाया था।

5 लाख देकर व्याख्यता से एसआई भर्ती परीक्षा दिलवाई

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, आरोपी एसआई विरेन्द्र मीणा ने जोधपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर अपनी जगह डमी परीक्षार्थी ओमप्रकाश विश्नाई निवासी बरूड़ी पोस्ट भाकरपुरा बाड़मेर, हाल व्याख्याता ग्रेड प्रथम (राजनीति विज्ञान) गर्वमेंट स्कूल रामजी की गोल बाड़मेर को परीक्षा दिलवाकर एग्जाम क्रेक किया। इसके बदले ओमप्रकाश ने 5 लाख रुपए लिए। डमी परीक्षार्थी क चलते एग्जाम में अरेस्ट आरोपी विरेन्द्र मीणा की 779 मैरिट मिली थी। एडीजी के मुताबिक, प्रोबेशन एसआई विरेन्द्र मीणा की गिरफ्तारी का पता चलने पर डमी कैंडिडेट ओमप्रकाश फरार हो गया।

2 टीचरों को भी एसओजी ने दबोचा

इधर, एसओजी द्वारा गुरूवार को ही एक ओर कार्रवाई में सन् 2021-22 में हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में अपनी जगह दो डमी परीक्षार्थी बिठाकर नौकरी पाने वाले दो टीचरों को भी अरेस्ट किया गया है। इसमें बाड़मेर में कार्यरत देवाराम चितलवाना और प्रवीण कुमार धनाउ को गिरफ्तार किया गया हैं।

By admin