• Thu. Jan 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत, क्या न्यूरोटॉक्सिन्स है वजह?

Byadmin

Jan 23, 2025


जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय बीमारी

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR

इमेज कैप्शन, मोहम्मद रफ़ीक़ जो इस रहस्यमय बीमारी में पत्नी और तीन बच्चों को खो चुके हैं

जम्मू-कश्मीर में राजौरी ज़िले का बड़हाल गांव एक रहस्यमय बीमारी की वजह से सुर्ख़ियों में है.

राजधानी श्रीनगर से 180 किलोमीटर दूर राजौरी के इस गांव में पिछले डेढ़ महीने के दौरान इस रहस्यमय बीमारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 बच्चे हैं.

लेकिन छह सप्ताह पहले पहला मामला सामने आने के बाद से लेकर अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि आख़िर इस बीमारी की वजह क्या है?

स्थानीय लोग डरे हुए हैं और मौजूदा स्थिति की तुलना कोविड-19 के दौरान पैदा हुए हालात से कर रहे हैं. हालांकि राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बीबीसी से कहा कि बीमारी संक्रामक नहीं है और ये महामारी में तब्दील नहीं होगी.



By admin