इमेज स्रोत, ANI
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया.
उन्होंने 87 साल
की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. हिंदी फ़िल्म जगत में उनको देशभक्ति फ़िल्मों के लिए जाना जाता है.
उनकी यादगार फ़िल्मों में क्रांति, उपकार, शहीद, ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल हैं.
वैसे उनका नाम था हरिकृष्ण गोस्वामी और उनका जन्म 1937 में ऐबटाबाद हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. मनोज कुमार ने देशभक्ति वाली इतनी फ़िल्में कीं और वो इतनी हिट रहीं कि उनका नाम ही ‘भारत कुमार’ पड़ गया.
उन्होंने लिखा, “श्री मनोज कुमार जी एक प्रतिभाशाली
अभिनेता थे. उनको हमेशा देशभक्ति से ओतप्रोत फ़िल्मों के निर्माण के लिए याद किया
जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.”
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई ने फ़िल्ममेकर अशोक पंडित का
एक वीडियो शेयर किया.
इसमें अशोक पंडित ने कहा, “दादा साहब फ़ाल्के पुरस्कार विजेता
और भारतीय फ़िल्म जगत के दिग्गज कलाकार मनोज कुमार जी हमारे बीच नहीं रहे. यह पूरे फ़िल्म
जगत के लिए बड़ी क्षति है. पूरी इंडस्ट्री उनको याद करेगी.”