• Sat. Jan 17th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

राणा बलाचाैरिया हत्याकांड का शूटर ढेर:रिकवरी करवाने ले गई पुलिस को चकमा देकर भागा, क्रास फायरिंग में लगी गोली – Encounter In Mohali Main Shooter Karan Rana Balachauria Murder Case

Byadmin

Jan 17, 2026


मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचाैरिया हत्याकांड के मुख्य शूटर करन को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ न्यू चंडीगढ़ में क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई।

Trending Videos



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि आरोपी करन को पुलिस रात को .34 बोर का पिस्टल रिकवर करवाने ले गई थी। इसी दाैरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। आरोपी छह से सात घंटे फरार रहा है। सुबह करीब छह बजे उसके मुल्लांपुर में होने के इनपुट के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में आरोपी ढेर हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। करन डिफॉल्टर ने मौके पर 6 से 7 राउंड फायर किए और पुलिस 9 के करीब राउंड फायरिंग की है। 

By admin