• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राधे माँ: बाबाओं के बीच उभरी ‘देवी माँ’ की अनकही कहानी

Byadmin

Mar 19, 2025


दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राधे मां.
इमेज कैप्शन, दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राधे मां.

  • Author, दिव्या आर्य
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

वे चमत्कार करने का दावा करती हैं. उनके भक्त उन्हें देवी माँ मानते हैं. राधे माँ के नाम से मशहूर सुखविंदर कौर, उन कुछ महिलाओं में से एक हैं जो भारत में फैलते बाबाओं के संसार में जगह बना पाई हैं. भक्ति, भय, अंधविश्वास और रहस्य की इस दुनिया तक पहुँच हासिल करना मुश्किल है. बीबीसी राधे माँ की इसी दुनिया में दाख़िल हुआ और इसकी परत दर परत खोली.

लूई वित्ताँ और गूच्ची जैसी महँगी ग्लोबल ब्रैंड के पर्स हाथ में लिए, सोने और हीरे से जड़े ज़ेवर और फ़ैशनबेल लिबास पहने महिलाएँ इकट्ठा हो रही हैं.

ये राधे माँ की भक्त हैं. दिल्ली में करीब आधी रात को शुरू होने वाले उनके दर्शन के लिए आई हैं.

खुद को ‘चमत्कारी माता’ बुलाने वालीं राधे माँ को संतों जैसा सादा जीवन पसंद नहीं. न उनकी वेषभूषा साधारण है, न वे लंबे प्रवचन देती हैं. न ही सुबह के वक़्त भक्तों से मिलती हैं.

By admin