• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राम भरोसे एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्था! टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी, जनरेटर और सोलर दोनों बंद – woman delivery in the light of a mobile phone torch in satna district hospital mp health system

Byadmin

Apr 15, 2025


सतना: मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। सतना जिला अस्पताल की एक एक तस्वीर ने न केवल सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि कैसे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही है। जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी रात के समय मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में कराया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, सतना जिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था की खामियों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। रविवार रात एक गर्भवती महिला को अस्पताल में डिलीवरी के लिए लाया गया, लेकिन बिजली न होने के कारण स्टाफ को अस्पताल के मुख्य गेट पर मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी करानी पड़ी है।

अस्पताल में गुल थी बिजली

जानकारी के अनुसार रामस्थान भठिया गांव की रहने वाली सोनम कोल को रविवार रात जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। करीब साढ़े सात बजे जब एंबुलेंस अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, तभी सोनम को तेज प्रसव पीड़ा हुई और उसने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। परिजनों ने तत्काल अस्पताल स्टाफ को सूचना दी, लेकिन तब तक बारिश के कारण बिजली जा चुकी थी।

टॉर्च की रोशनी में प्रसव

हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि आपातकालीन स्थिति के लिए जनरेटर और सोलर पैनल की व्यवस्था है। लेकिन घटना के समय ये दोनों व्यवस्थाएं काम नहीं आईं। न जनरेटर चालू हुआ और न ही सोलर पैनल से बिजली मिली। ऐसे में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में ही डिलीवरी कराना पड़ा है।

क्या बोले सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण बिजली नहीं थी। और तेज हवा के कारण हमारे यहा की इंटरनल वायर भी टूटी हुई थी। इसके बावजूद भी जो जनरेटर लगे हुए हैं। जैसे ही बिजली गुल होती है तो स्टाफ जाकर उसको चालू करता है, लेकिन उस समय संयोग ऐसा बना की मौसम खराब होना और मरीज का आना साथ ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाना।

इस खतरनाक जानवर को देखकर चिल्लाने लगी महिलाएं, युवकों नें बांधकर स्कूटी पर बैठाया, फिर पूरे शहर की करा दी सैर

मां और नवजात दोनों स्वास्थ्य

बता दें कि यह सोनम कोल की चौथी डिलीवरी थी। फिलहाल मां और नवजात दोनों स्वास्थ्य हैं, लेकिन यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं अब भी बेहद कमजोर हैं।

By admin