• Sun. Oct 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राशिद ख़ान और गुलबदीन ने कहा- अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी हमला बर्बर और त्रासद

Byadmin

Oct 18, 2025


राशिद ख़ान

इमेज स्रोत, Chris Hyde-ICC/ICC via Getty

इमेज कैप्शन, राशिद ख़ान ने पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी20 सिरीज़ से अफ़ग़ानिस्तान के पीछे हटने के फ़ैसले का समर्थन किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कहा है कि ‘पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत’ हुई है. अफ़ग़ान खिलाड़ियों ने इस घटना पर दुख जताया है.

अफ़ग़ानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद ख़ान ने ‘पाकिस्तानी हवाई हमले’ को ‘त्रासदी’ बताया है. उन्होंने कहा, “नागरिकों को निशाना बनाया जाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. इस तरह के ग़ैर-क़ानूनी और अन्यायपूर्ण एक्शन मानवाधिकारों का उल्लंघन है.”

राशिद ख़ान ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय सिरीज़ से पीछे हटने के एसीबी के फ़ैसले का समर्थन करते हैं.

गुलबदीन नायब ने इस हमले को ‘पाकिस्तानी सेना की क्रूर हरकत’ करार दिया. उन्होंने कहा, “यह हमारे लोगों, गौरव और स्वतंत्रता पर हमला है. लेकिन यह अफ़ग़ानिस्तान के जज़्बे को कभी नहीं तोड़ पाएगा.”

बीबीसी पश्तो के मुताबिक़, मोहम्मद नबी ने कहा, “यह घटना न केवल पक्तिका के लिए, बल्कि पूरे क्रिकेट परिवार और अफ़ग़ानिस्तान के लिए बहुत दुख की बात है. हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.”

अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक़, ‘पाकिस्तानी हमले’ में तीन खिलाड़ियों- क़बीर, सिबग़तुल्लाह और हारून के अलावा पांच अन्य नागरिकों की मौत हुई है.

बोर्ड ने कहा, “खिलाड़ियों के सम्मान और इस दुखद घटना की प्रतिक्रिया के रूप में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नवंबर महीने के अंत में पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी20 सिरीज़ से हटने का फ़ैसला लिया है.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह टी20 सिरीज़ पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जानी थी. इसके मैच 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर और रावलपिंडी में होने थे.

By admin