• Tue. Jan 6th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

राष्ट्रपति को पकड़ा और न्यूयॉर्क ले आए… क्या वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमेरिका ऐसा कर सकता है?

Byadmin

Jan 5, 2026


वेनेज़ुएला में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Federico PARRA / AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले जाने के बाद वेनेज़ुएला के लोगों ने उनकी तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया.

वेनेज़ुएला में हुई नाटकीय घटनाओं और उसके बाद अमेरिका में सामने आए घटनाक्रम ने इस बात को लेकर तीखी चर्चा छेड़ दी है कि क्या ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को जबरन सत्ता से हटाते समय क़ानून के दायरे में काम किया.

मादुरो और उनकी पत्नी अब अमेरिका की एक अदालत में हथियार और ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों का सामना कर रहे हैं.

वहां उन्हें जेल की लंबी सज़ा मिलने की आशंका है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क़ानून के जानकारों का कहना है कि इस कार्रवाई को अंजाम देने में अमेरिकी अधिकारियों के पास किसी स्पष्ट मिसाल या अंतरराष्ट्रीय क़ानून का मजबूत आधार था या नहीं, यह साफ़ नहीं है.

मादुरो पहले भी खुद को किसी कार्टेल का नेता होने के आरोपों से सख़्ती से इनकार करते रहे हैं.

By admin