इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में सीज़फ़ायर के लिए वो तैयार हैं. लेकिन, कुछ सवाल अभी भी बने
हुए हैं, जैसे- कुछ दिनों के लिए होने वाली यह संधि कैसी होगी?
पुतिन ने इसके लिए कुछ कठिन
शर्तें सामने रखी हैं.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा
कि विवाद का एक इलाक़ा कुर्स्क है, जहां पिछले साल यूक्रेन ने सैन्य घुसपैठ की थी.
इस दौरान यूक्रेन ने कुछ हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
पुतिन ने कहा कि रूस ने कुर्स्क पर
पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है और यूक्रेन के सैनिकों को अलग-थलग कर दिया है.
पुतिन ने कहा, “कुर्स्क में यूक्रेन
के पास दो विकल्प हैं. या तो सरेंडर करें या फिर मरे.”
इससे पहले, यूक्रेन ने अमेरिका
से हुई बातचीत के दौरान 30 दिनों के लिए युद्ध विराम किए जाने की योजना पर सहमति
जताई थी.
राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध
विराम के समझौते से जुड़ी बातें यूक्रेन के जवाब के संदर्भ में कही हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति पुतिन की योजना को ‘षड्यंत्रकारी’ बताया. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस पर ज़्यादा प्रतिबंध
लगाए जाने की मांग की.
इस बीच, अमेरिका ने रूस
पर तेल, गैस और बैंकिंग सेक्टर को लेकर और प्रतिबंध लगा दिए हैं.
मॉस्को में गुरुवार को
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध विराम की घोषणा को लेकर कहा, “आइडिया तो सही है. हम इसका समर्थन
करते हैं. मगर, कुछ सवाल हैं, जिन पर हमें चर्चा करने की ज़रूरत है.”
पुतिन ने कहा, “इस युद्ध विराम से शांति स्थापित
होना चाहिए और इस संकट के मूल कारण दूर होने चाहिए.”
उन्होंने कहा, “हमें हमारे अमेरिकी सहयोगियों के साथ
बात करने की ज़रूरत है. हो सकता है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करूं.”
पुतिन ने कहा, “30 दिनों के लिए युद्ध विराम यूक्रेन के लिए यह अच्छा
रहेगा.”