इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे.
यह यात्रा बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के विरोध में निकाली जा रही है.
कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बताया है कि यात्रा में आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया ब्लॉक के कई और नेता भी शामिल होंगे.
यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “चोरी चोरी, चुपके चुपके…अब और नहीं, जनता जाग गई है.”
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि अगले 16 दिनों में वह 20 से अधिक ज़िलों में 1300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे.
उन्होंने लिखा है, “हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार- ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए.”
वहीं पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा है, ” ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ के अधिकार की लड़ाई के लिए निकाली जा रही इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगा.”
पवन खेड़ा ने कहा, “आज़ाद भारत में आज़ादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है.”