• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों के बाद बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या है मुद्दा

Byadmin

Apr 21, 2025


राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन में भारत में चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

रविवार को अमेरिका के बोस्टन में एक कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत में चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उसके बाद बीजेपी के कई नेता उनपर हमलावर हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ‘समझौता कर चुका है’ और ‘सिस्टम में कुछ गड़बड़ है’.

राहुल गांधी ने कहा, “सरल शब्दों में कहें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया.”

उनके इस बयान के बाद बीजेपी के नेता उनपर हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो राहुल गांधी के इस्तीफ़े की भी मांग कर दी है, जबकि कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेता राहुल के समर्थन में खड़े नज़र आ रहे हैं.

By admin