• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले बच्चों के माता-पिता की मौत, अब तक क्या पता चला है

Byadmin

Dec 16, 2024


मनोज परमार और नेहा परमार
इमेज कैप्शन, मनोज परमार और नेहा परमार

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेस से जुड़े एक व्यापारी मनोज परमार और उनकी पत्नी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

दंपति के पास से मिले एक नोट के बाद इस मामले पर राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. उनके घर पर पांच दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा था. अब परिवार ने आरोप लगाया है कि मनोज परमार ने ईडी से तंग आकर यह कदम उठाया.

कांग्रेस का कहना है कि ईडी का छापा डालकर परिवार पर दबाव डाला गया था. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

बीबीसी हिंदी ने ईडी से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन इस ख़बर के लिखे जाने तक एजेंसी का जवाब नहीं आया है. हालांकि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ईडी में एक सोर्स के हवाले से लिखा है कि एजेंसी ने आरोपों से इनकार किया है.

By admin