• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राहुल गांधी चार देशों के दौरे पर, कोलंबिया में ऐसा क्या कहा जिस पर बीजेपी बोली ‘अद्भुत इंजीनियरिंग ज्ञान’

Byadmin

Oct 4, 2025


राहुल गांधी और सुधांशु त्रिवेदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लैटिन अमेरिकी देशों के दौरे पर हैं

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कोलंबिया, ब्राज़ील, पेरू और चिली के दौरे पर हैं. इस दौरान कोलंबिया में दिए गए उनके भाषणों की ख़ासी चर्चा हो रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कोलंबिया की एक यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने ‘विकेंद्रीकरण’ की अवधारणा समझाने के लिए कार और बाइक की तुलना की, जिस पर बीजेपी ने उन पर अनाप-शनाप तर्क देने का आरोप लगाया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बीजेपी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ‘भारत विरोधी ताक़तों के ध्वजवाहक’ बन गए हैं. ऐसी ताक़तों के जो भारत विरोधी एजेंडा को बढ़ा रहे हैं. पार्टी ने कहा कि देश के लोगों को उनसे सावधान रहना चाहिए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से बात करते हुए पूछा कि कार आमतौर पर इतनी भारी क्यों होती है और उसमें 3,000 किलो मेटल की ज़रूरत क्यों पड़ती है, जबकि मोटरसाइकिल तुलनात्मक तौर पर हल्की होती है.

By admin