• Thu. Nov 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राहुल गांधी ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप, बिहार चुनाव को लेकर ज़ाहिर की आशंका

Byadmin

Nov 5, 2025


राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी के आरोप लगाए हैं

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी के आरोप लगाए हैं

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में डाले गए हर आठ में से एक वोट फ़र्ज़ी था.

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक लाख चौबीस हज़ार से अधिक फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में ‘एक ही घर में 501 वोटर दर्ज हैं और वो घर भी सिर्फ़ कागजों पर है’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान डाले गए लाखों वोट ‘चोरी’ के थे.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं.’ चुनाव आयोग ने कहा है कि कांग्रेस को डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए शिकायत क्यों नहीं की.

राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया है कि वोट चोरी के एक व्यवस्थित तरीक़े से बिहार चुनावों के दौरान भी ‘लोकतंत्र की हत्या’ का प्रयास किया जाएगा.

By admin