इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है वोटरों के नाम फेक लॉग-इन के जरिये डिलीट किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘वोट चोरों’ की रक्षा कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने दावा किया कि महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के वोट चोरी हुए हैं और टारगेट करके कांग्रेस वोटरों के नाम डिलीट किए गए हैं.
उन्होंने दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ”मैं यहां एक दावा करने जा रहा हूं. बहुत ही मजबूत दावा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में. मैं विपक्ष के नेता के तौर पर ये कह रहा हूं. मैं ऐसे सबूत दिखाने जा रहा हूं जो बिल्कुल साफ़-साफ़ बताते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.”
राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन के पहले कहा कि ये हाइड्रोजन बम नहीं है. हाइड्रोजन बम आने वाला है. यह देश के युवाओं को यह दिखाने की कोशिश की है कि चुनावों में कैसे हेराफेरी की जा रही है. इससे पहले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी ‘वोट चोरी के मुद्दे पर और सबूत पेश करेगी.’ उन्होंने इस हाइड्रोजन बम बताया था.
राहुल गांधी ने इस बारे में कर्नाटक की आलंद सीट का उदाहरण किया.
उन्होंने कहा,” कर्नाटक का एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6,018 वोट हटाने की कोशिश की. हमें पता नहीं कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए थे. वे 6,018 से बहुत ज़्यादा हैं, लेकिन किसी को 6,018 वोट हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से पकड़ा गया. जो हुआ वह यह था कि वहां की बूथ-स्तरीय अधिकारी ने देखा कि उनके अंकल का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जांच की कि उसके अंकल का वोट किसने हटाया, और उसे पता चला कि एक पड़ोसी ने वह वोट हटाया था.”
उन्होंने कहा, ” बूथ स्तरीय अधिकारी ने अपने पड़ोसी से पूछा कि ये कैसे हुआ तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाला व्यक्ति (जिसे रिकॉर्ड में दिखाया गया) और न ही जिसका वोट हटा था, उन्हें कुछ पता था. किसी और ताकत ने प्रक्रिया को हाईजैक कर दिया और वोट हटा दिए.”
इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में कहा था कि देश में वोट चोरी हो रही है और अब एटम बम नहीं हाइड्रोजन बम फटने वाला है.
उनके कहने का मतलब ये था कि वो वोटर लिस्ट में धांधली करने वालों का बड़ा पर्दाफाश करने जा रहे हैं.
वोट अधिकार यात्रा के दौरान कहा था हाइड्रोजन बम फटेगा
इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images
इमेज कैप्शन, बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन के साथ
राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार रैली’ के दौरान कहा था, ”वोट चोरी की सचाई जल्द ही देश के सामने आएगी. अब एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम फटने वाला है. हम वोट चोरी को लेकर जनता के सामने धमाकेदार सुबूत रखने वाले हैं.”
उन्होंने कहा था, जिन ताक़तों ने महात्मा गांधी को मारा. उन्हीं लोगों ने अब संविधान की हत्या की है. वही लोग अब संविधान की हत्या की कोशिश में लगे हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
राहुल ने आगे कहा था, ‘बिहार में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. बीजेपी के लोगों ने काले झंडे दिखाए वो कान खोलकर सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है.”
” ये आ रहा है. वोट चोरी के बारे में देश को पता चलने वाला है. हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.”
कर्नाटक में ‘वोट चोरी’ का लगाया था आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेेंस करते
वोट चोरी के मामले पर राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रजेंटेशन दिया था. इस प्रजेंटेशन में उन्होंने 22 पेजों का ब्योरा मीडिया के सामने रखा था. राहुल गांधी ने कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं.
राहुल ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भी भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे.
कर्नाटक की महादेवपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट स्क्रीन पर दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यहां एक लाख वोटों की चोरी हुई है.
उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में हमें 16 सीटों पर जीत मिलती, लेकिन हम सिर्फ नौ सीटों पर ही जीत सके.
उन्होंने कहा था कि बेंगलुरू सेंट्रल सीट पर भी एक लाख की वोट चोरी हुई है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले 40 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए. हरियाणा में वोट चोरी की वजह से ही कांग्रेस हारी.
राहुल गांधी ने इसके लिए चुनाव आयोग को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था कि संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटाकर उस पर कब्जा कर लिया गया है.
राहुल ने कहा था कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखाने पर पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का कोई अस्तित्व ही नहीं है. यह गायब हो गई है.
उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चुनौती देते कहा था कि वो सोचते हैं कि वो बच जाएंगे तो यह आपकी गलतफहमी है. उन्होंने कहा था कि वोट चोरी को लेकर उनके पास 100 फ़ीसदी सबूत हैं.
चुनाव आयोग ने दिए थे राहुल के सवालों के जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
बाद में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर राहुल गांधी के उठाए सवालों का जवाब दिया था.
ज्ञानेश कुमार का कहना था कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति की जा रही है और राहुल गांधी को हलफ़नामा देना होगा या देश से माफ़ी मांगनी होगी.
आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद कांग्रेस ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के उठाए सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया गया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित