• Sun. Apr 13th, 2025 3:43:50 AM

24×7 Live News

Apdin News

राहुल गांधी न्यूज,राहुल गांधी के बिहार दौरे पर सियासत गर्म, BJP ने कसा तंज- ‘जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस की लुटिया डूबती है’ – bjp dilip jaiswal taunts rahul gandhi s bihar visit wherever he goes congress sinks

Byadmin

Apr 6, 2025


पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे। यह दो महीनों में उनका तीसरा बिहार दौरा है, जिसे लेकर कांग्रेस पूरी तैयारी में जुटी है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के इस दौरे पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस की हार होती है।’ उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सभी जगहों पर राहुल गांधी के प्रचार के बाद कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।

अब कांग्रेस को मिलेगा राजनीतिक मोक्ष: बीजेपी

जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि कांग्रेस को ‘राजनीतिक मोक्ष’ मिलना तय है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का राजनीतिक अंत अब निकट है।’

तेजस्वी यादव पर भी निशाना, ‘लालू के नाम पर राजनीति कर रहे’

बीजेपी नेता ने राजद नेता तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने तेजस्वी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि 2010 में उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने वक्फ संशोधन बिल की बात की थी और तेजस्वी को उस विरासत को समझना चाहिए। जायसवाल ने कहा, ‘लोग तेजस्वी को नहीं, लालू यादव को जानते हैं। तेजस्वी उन्हीं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।’

कांग्रेस-राजद की नजदीकी बढ़ी, तेजस्वी से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें विधानसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की तेजस्वी से पहली मुलाकात है, जिससे महागठबंधन की रणनीति को मजबूती मिलने के संकेत मिल रहे हैं।

By admin