• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रुपये की गिरती कीमत के बीच कांग्रेस ने क्यों याद दिलाई पीएम मोदी की उम्र

Byadmin

Jan 15, 2025


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

मंगलवार को करेंसी मार्केट में रुपये में अपनी चाल में थोड़ा सुधार किया, लेकिन कांग्रेस ने डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कमज़ोरी पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस मुद्दे पर चर्चा करते नज़र आए.

सोमवार को रुपया 86.62 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर था जहां से कुछ संभलते हुए फ़िलहाल ये 86.50 के स्तर पर है. 6 जनवरी को एक डॉलर की कीमत 85 रुपये 68 पैसे थे, जो सोमवार यानी 13 जनवरी को 86 रुपये 62 पैसे पर पहुँच गई थी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा है, मोदी जी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं.”

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार रुपये की लगातार गिरती कीमत को रोकने में असफल है.

By admin