• Sun. Aug 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस की हाइपरसोनिक मिसाइलों को लेकर यूरोप क्यों है चिंतित, इस होड़ में कहां खड़े हैं दूसरे देश

Byadmin

Aug 24, 2025


हाइपरसोनिक मिसाइल

इमेज स्रोत, EPA-EFE/KCNA

इमेज कैप्शन, हाइपरसोनिक हथियार विकसित करने में जुटे हुए हैं दुनियाभर के देश

चीन की राजधानी बीजिंग के परेड ग्राउंड पर धूप में चमकते ट्रकों पर पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए की मिसाइलें भीड़ के बीच से धीरे-धीरे गुज़र रही थीं.

सुई की तरह नुकीली, 11 मीटर लंबी और 15 टन वज़नी, हर मिसाइल पर ‘डीएफ़-17’ लिखा हुआ था. ये चीन की अपनी डोंगफेंग हाइपरसोनिक मिसाइलें थीं जो उसने इस तरह दुनिया के सामने पेश की.

एक अक्टूबर 2019 को नेशनल परेड डे के मौक़े पर चीन ने अपनी नई मिसाइल दुनिया को दिखाई. इन हथियारों पर चल रहे काम के बारे में अमेरिका को पहले से पता था, वहीं चीन इन पर तेज़ी से काम करते हुए आगे निकल गया.

हाइपरसोनिक मिसाइलों की रफ़्तार ध्वनि की गति से भी पांच गुना अधिक होती है. रफ़्तार और तेज़ी से रास्ता बदलने की क्षमता इन्हें ऐसा हथियार बनाती हैं कि इनसे युद्ध का तरीका बदल सकता है.

By admin