• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयानों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने की घोषणा की

Byadmin

Aug 2, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु पनडुब्बी के फ़ैसले को एहतियातन उठाया गया क़दम बताया है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को ‘उचित जगहों पर तैनात करने’ का आदेश दिया है. यह क़दम उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के ‘भड़काऊ’ बयानों के जवाब में उठाया है.

शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा, “रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के बेहद भड़काऊ बयानों के आधार पर, मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उचित जगहों पर तैनात करने का आदेश दिया है.”

ट्रंप ने कहा, “ऐसा एहतियातन किया है, क्योंकि हो सकता है कि ये ग़ैर-ज़िम्मेदार और भड़काऊ बयान सिर्फ़ शब्दों तक सीमित न हों. शब्द बहुत मायने रखते हैं और कई बार अनचाहे नतीजों तक पहुंचा सकते हैं. उम्मीद है इस बार ऐसा नहीं होगा.”

ट्रंप ने यह नहीं बताया कि पनडुब्बियां कहां तैनात की गई हैं. यह जानकारी अमेरिकी सेना के प्रोटोकॉल के तहत गोपनीय रखी जाती है.

हाल ही में मेदवेदेव ने ट्रंप की उन चेतावनियों के बाद अमेरिका को धमकी दी थी, जिनमें उन्होंने रूस से यूक्रेन में युद्धविराम के लिए कहा था और ऐसा न होने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की बात कही थी.

रूस ने इस मुद्दे पर अब तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ट्रंप के बयान के बाद रूस के शेयर बाज़ार में भारी गिरावट आई.

2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे मेदवेदेव ने इस हफ़्ते की शुरुआत में ट्रंप पर ‘रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेलने’ का आरोप लगाया.

एक्स पर मेदवेदेव ने लिखा, “हर नया अल्टीमेटम एक धमकी है और युद्ध की ओर बढ़ने का एक क़दम है.”

जुलाई की शुरुआत में उन्होंने ट्रंप के अल्टीमेटम को ‘नाटकीय’ क़रार देते हुए कहा था कि ‘रूस को इसकी परवाह नहीं है.’

शुक्रवार को ट्रंप ने मेदवेदेव के बयानों पर फिर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मेदवेदेव को ‘रूस के नाकाम पूर्व राष्ट्रपति, जो ख़ुद को अब भी राष्ट्रपति समझते हैं’ बताया.

ट्रंप ने मेदवेदेव को ‘अपने शब्दों पर ध्यान देने’ की चेतावनी देते हुए कहा, “वह (मेदवेदेव) बहुत ख़तरनाक रास्ते पर बढ़ रहे हैं.”

मेदवेदेव रूस के साल 2022 में शुरू हुए यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले का समर्थन करते हैं और पश्चिमी देशों के कड़े आलोचक हैं.

By admin