• Wed. Feb 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस को लेकर अमेरिका जैसा उत्साह भारत ने क्यों नहीं दिखाया?

Byadmin

Feb 26, 2025


रूस-यूक्रेन जंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस को लेकर अमेरिका की नीति में क्रांतिकारी बदलाव आया है लेकिन भारत इसे लेकर बहुत उत्साहित नहीं है

अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के पास दोबारा आने के बाद पिछले क़रीब 75 सालों से जो वर्ल्ड ऑर्डर था, वो बदलता दिख रहा है.

वर्ल्ड ऑर्डर का मतलब उस व्यवस्था से है, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद बना था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र बना था और वैश्विक व्यवस्था के संचालन में इसकी अहम भूमिका थी.

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में इस बात को प्रमुखता से शामिल किया था कि कोई भी देश किसी दूसरे देश के भूभाग को जबरन अपने में नहीं मिला सकता है.

इस तरह की सैन्य कार्रवाई को अपराध के दायरे में रखा गया था. अमेरिका ने इसी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 1950 में उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ अपने सैनिकों को भेजा था और 1991 में इराक़ी आक्रामकता से लड़ने के लिए सैनिकों की तैनाती की थी.

By admin