• Sat. Oct 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस गया गुजरात का युवक यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग लड़ने कैसे पहुंच गया?

Byadmin

Oct 11, 2025


साहिल माजोठी

इमेज स्रोत, Hasina Majothi

इमेज कैप्शन, साहिल माजोठी ढाई साल पहले भारत से रूस गए थे

रूस की सेना के लिए लड़ रहे एक गुजराती युवक ने यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. अब यह ख़बर गुजरात में चर्चा का विषय बन गई है.

बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़, युवक का नाम साहिल माजोठी है. गुजरात एटीएस ने साहिल की मां हसीना और मामा फ़ारूक़ माजोठी से पूछताछ की है.

गुजरात में मोरबी के कालिका प्लॉट इलाके़ में साहिल के घर के बाहर लोग इकट्ठा होकर माजोठी परिवार के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

अधिकतर लोग मीडिया से बात करने से बच रहे हैं, हालांकि कुछ ने कहा कि “माजोठी परिवार का लोगों से ज़्यादा मेल-जोल नहीं था.”



By admin