• Wed. Oct 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

रूस पर जयशंकर ने जो कहा, क्या वह भारत के ‘डर’ को दिखाता है?

Byadmin

Oct 23, 2024


एस जयशंकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि रूस एशिया की तरफ़ झुक रहा है और भारत को विकल्प मुहैया कराना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़रीब तीन महीने पहले आठ जुलाई को रूस गए थे. तीन महीने बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर से रूस में हैं.

इस बार पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने गए हैं. भारत के लिए रूस कितना अहम है, ये इस बात से भी पता चलता है कि मोदी इस साल दो बार रूस जा चुके हैं.

पीएम मोदी के रूस जाने से ठीक पहले सोमवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी विस्तार से बताया कि रूस की अहमियत इतनी क्यों है?

एस जयशंकर ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में कहा, ”अगर आप इतिहास पर नज़र दौड़ाएं तो 1947 में भारत की आज़ादी के बाद से सोवियत यूनियन या रूस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिससे भारत के हितों पर नकारात्मक असर पड़ा हो. मुझे लगता है कि इस बात से कोई भी असहमत नहीं होगा. यह बड़ा बयान है क्योंकि दुनिया में ऐसा कोई भी देश नहीं है, जिसके लिए इतना बड़ा बयान दिया जा सके.”

By admin