• Tue. May 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस बोला- यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद मॉस्को के सभी एयरपोर्ट बंद किए गए

Byadmin

May 6, 2025


मेट गाला 2025 में शाहरुख खान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहरुख़ ख़ान ने इस दौरान अपना सिग्नेचर पोज़ भी दिया.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान ने साल की सबसे बड़ी फ़ैशन नाइट, मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहरुख़ मेट गाला में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बन गए हैं.

शाहरुख़ के अलावा, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.

कियारा आडवाणी भारतीय डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के गाउन में नज़र आईं.

कियारा आडवाणी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कियारा आडवाणी

वहीं दिलजीत दोसांझ महाराजा लुक में मेट गाला पहुंचे.

फ़ैशन की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक मेट गाला, न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में चल रहा है.

दिलजीत दोसांझ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिलजीत दोसांझ

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

यह कार्यक्रम म्यूज़ियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है.

इस साल मेट गाला की थीम है, ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’.

By admin