• Mon. Nov 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

रूस यूक्रेन युद्ध: अमेरिका ने दी यूक्रेन को रूस पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले की इजाज़त, जंग पर क्या पड़ेगा असर

Byadmin

Nov 18, 2024


 एटीएसीएमएस मिसाइल (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन को रूस के अंदर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.

बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस के मुताबिक़ मौजूदा बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को बताया है कि वह रूस के अंदर सीमित हमलों के लिए अमेरिका के आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर सकता है.

आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) एक सुपरसॉनिक बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है जिसका निर्माण अमेरिकी डिफ़ेंस कंपनी करती है.

अमेरिकी ने पहले ऐसे हमलों की अनुमति देने से मना कर दिया था क्योंकि उसे डर था कि इससे रूस-यूक्रेन युद्ध ज़्यादा बड़ा हो जाएगा.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह प्रमुख नीतिगत बदलाव डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंपने से दो महीने पहले किया है.

By admin