इमेज स्रोत, Getty Images
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फ़ाइनल मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक रहा.
क़तर की राजधानी दोहा में रविवार को खेले गए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
टॉस जीतकर बांग्लादेश ए ने पहले गेंदबाज़ी का फै़सला किया और पाकिस्तान ए की टीम को 20 ओवरों में 125 रनों पर ऑल आउट कर दिया.
पाकिस्तान ए की तरफ़ से साद मसूद ने सबसे ज़्यादा 38 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश ए के लिए रिपोन मंडल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए.
बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश ए की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी, जिसके कारण मैच टाई हो गया.
सुपर ओवर में बांग्लादेश ए की टीम केवल 6 रन ही बना पाई. इसके बाद, पाकिस्तान ए के बल्लेबाज़ों ने केवल 4 गेंदों में 7 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले बांग्लादेश ए ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को हराकर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बनाई थी. ये मुक़ाबला भी सुपर ओवर तक गया था.