• Tue. Feb 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप से क्या कहा?

Byadmin

Feb 25, 2025


रूस-यूक्रेन युद्ध

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2022 में युद्ध की शुरुआत हुई थी.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बाद कहा कि यूक्रेन में कोई भी शांति समझौता सुरक्षा गारंटी के साथ होना चाहिए.

मैक्रों ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस शांति का मतलब यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं होना चाहिए, इसका मतलब बिना गारंटी के युद्ध विराम नहीं होना चाहिए.”

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन में शांति सुनिश्चित करने की लागत और खर्च यूरोपीय देशों को उठाना चाहिए, केवल अमेरिका को नहीं.

मैक्रों ने ट्रंप का जवाब देते हुए कहा कि यूरोप को सुरक्षा खर्च ज़्यादा बराबरी से बांटने की ज़रूरत समझ में आ गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि रूस के आक्रमण की तीसरी वर्षगांठ पर हुई बातचीत ने आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है.

ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द से जल्द युद्ध विराम चाहते हैं और इस पर सहमति बनने के बाद वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए रूस जाएंगे.

हाल ही में ज़ेलेंस्की ने कहा था कि शांति या नेटो सदस्यता मिले तो वे पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

By admin