• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस से तेल की सप्लाई घटी तो भारत के पास क्या विकल्प होंगे और इनका असर क्या होगा?

Byadmin

Aug 4, 2025


भारत-रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभय कुमार सिंह
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारत रूस से तेल ख़रीदना बंद कर सकता है.

ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मेरी जानकारी में आया है कि अब भारत रूस से तेल नहीं ख़रीदेगा. मैंने ऐसा सुना है, पक्का नहीं कह सकता. ये एक अच्छा क़दम है. आगे क्या होता है, ये देखेंगे…”

इससे दो दिन पहले ही ट्रंप ने घोषणा की थी कि 1 अगस्त से अमेरिका को जाने वाले हर भारतीय सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत रूस से सैन्य उपकरण और तेल ख़रीदता रहा तो इस टैरिफ़ के अलावा अतिरिक्त पेनल्टी भी देनी होगी. उनका आरोप है कि भारत की ये ख़रीद रूस को यूक्रेन युद्ध जारी रखने में मदद देती है.

By admin