• Wed. Oct 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रेयर अर्थ खनिजों और अफ़ग़ानिस्तान से हुई झड़पों पर चीन ने पाकिस्तान को दी यह सलाह

Byadmin

Oct 15, 2025


पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रेयर अर्थ दिखाते हुए

इमेज स्रोत, WHITE HOUSE

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रेयर अर्थ दिखाते हुए

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बात का विश्वास दिलाया है कि अमेरिका के साथ उसके कारोबारी मामलों से चीनी हितों को नुक़सान नहीं पहुंचेगा.

इसके अलावा चीन ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़पों के बाद दोनों देशों को संयम बरतने को कहा है.

13 अक्तूबर को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान से पाकिस्तान के बारे में दो सवाल पूछे गए.

पहला सवाल यह था कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सीमा पर झड़पों के बारे में चीन का क्या कहना है.



By admin