• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार का तोहफा, 78 दिन के बोनस का एलान

Byadmin

Sep 24, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 6 बड़े फैसले लिए हैं।कैबिनेट ने कुल 94,916 करोड़ रुपयों का आवंटन किया है।

इस फैसले के तहत 10.91 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस के तौर पर 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी गई। वहीं बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन के लिए 2192 करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया है।

बेतिया-साहेबगंज फोरलेन का आवंटन

बिहार के बेतिया से झारखंड के साहेबगंज के लिए फोरलेन रोड के लिए 3822 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है।  शिपब्लिडिंग और मेरीटाइम डेवल्पमेंट के लिए 69,725 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।



By admin