नई दिल्ली: हरियाणा की एक जमीन डील से जुड़े मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाड्रा को दूसरा समन भेजा है। दरअसल, यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है। इस केस में ही वाड्रा को दूसरा समन थमाया गया है।
बता दें कि राबर्ट वाड्रा पहले ही 8 अप्रैल को जारी किए गए पहले समन पर मौजूद नहीं हुए थे। ईडी ने वाड्रा को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस आने के लिए कहा था। केंद्रीय जांच एजेंसी वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से संबंधित कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।
ईडी के मुताबिक वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोफूर में 3.5 एकड़ का प्लॉट 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेचा था। केंद्रीय एजेंसी को शक है कि यह रकम मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम का हिस्सा हो सकती है, इसलिए वह इस अप्रत्याशित लाभ के पीछे के पैसों की जांच कर रही है।