• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रोशनी देवी सांगवान जो 70 साल की उम्र में उठा लेती हैं 100 किलो वज़न

Byadmin

Aug 12, 2025


वीडियो कैप्शन, रोशनी देवी सांगवान जो 70 साल की उम्र में उठा लेती हैं 100 किलो वज़न

रोशनी देवी सांगवान जो 70 साल की उम्र में उठा लेती हैं 100 किलो वज़न

रोशनी देवी सांगवान ने बढ़ती उम्र के साथ होने वाली परेशानियों के आगे हार नहीं मानी और वो घर से बाहर निकलकर जिम जाने लगीं. आज वो कइयों को फिटनेस की नई रोशनी दे रही हैं.

रोशनी देवी सांगवान

रोशनी देवी सांगवान की उम्र 70 साल है, कुछ साल पहले उनकी कमर में चोट लगी और वो जोड़ों के दर्द यानी गठिया की परेशानी से भी जूझ रही हैं. लेकिन रोशनी देवी सांगवान ने बढ़ती उम्र के साथ होने वाली परेशानियों के आगे हार नहीं मानी और वो घर से बाहर निकलकर जिम जाने लगीं. आज वो कइयों को फिटनेस की नई रोशनी दे रही हैं.

रिपोर्टः सौरभ कुमार यादव

शूटः संदीप यादव और अदीब अनवर

एडिटिंगः अदीब अनवर

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

By admin