• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रोहित को ‘अनफिट’ बताने वालीं कांग्रेस नेता शमा ने भारत की जीत पर क्या कहा?

Byadmin

Mar 10, 2025


इसराइल ने ग़ज़ा में बिजली की सप्लाई रोकी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइल के उर्जा मंत्री ने ग़ज़ा पट्टी के लिए बिजली की सप्लाई तुरंत बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं

इसराइल ने कहा है कि वो ग़ज़ा को हो रही बिजली की सप्लाई को तुरंत प्रभाव से बंद कर रहा है.

उसका कहना है कि वो बचे 59 बंधकों की रिहाई चाहता है और इसके लिए हमास पर दबाव डालने के इरादे से यह कदम उठा रहा है.

देश के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने कहा उन्होंने इसराइल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन को इलाक़े की सप्लाई रोकने का आदेश दिया है.

एली कोहेन ने कहा, “मैंने ग़ज़ा पट्टी के लिए बिजली की सप्लाई तुरंत बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हम अपने पास मौजूद हर रास्ते का इस्तेमाल करेंगे ताकि बंधकों की रिहाई हो और ग़ज़ा से हमास का ख़ात्मा सुनिश्चित हो सके.”

बीते सप्ताह इसराइल ने ग़ज़ा में राहत सामग्री, तेल और दूसरी चीज़ें लेकर जाने वाली गाड़ियों का रास्ता रोक दिया था. उसका कहना था कि वो पानी सप्लाई बंद करने के बारे में भी विचार कर रहा है.

इसराइल चाहता है कि हमास अपने युद्ध विराम के पहले चरण के विस्तार को स्वीकार कर ले.

लेकिन हमास चाहता है कि युद्धविराम को लेकर दूसरे चरण की बातचीत शुरू हो.

By admin