• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रोहित शर्मा और शाहिद अफ़रीदी के छक्कों पर बहस क्यों हो रही है?

Byadmin

Dec 2, 2025


शाहिद अफ़रीदी और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने शाहिद अफ़रीदी के सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के शाहिद अफ़रीदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

हालांकि, बॉर्डर के दोनों तरफ़ इस बात पर बहस चल रही है कि किसके छक्कों से टीम को ज़्यादा फ़ायदा हुआ और ये कितनी इनिंग और गेंदों पर लगे.

रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड रविवार को रांची में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में बनाया, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 17 रन से हराकर वनडे सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस मैच में विराट कोहली के साथ 136 रन की पार्टनरशिप करते हुए 51 बॉल पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

शाहिद अफ़रीदी का 15 साल का रिकॉर्ड

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने 398 मैचों की 369 पारियों में 351 छक्के लगाए थे

रोहित शर्मा अब 277 मैचों की 269 इनिंग में 352 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गए हैं.

By admin