• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने पर उठे सवाल, क्या कह रहे हैं पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई पर क्यों है लोगों की नाराज़गी

Byadmin

Oct 5, 2025


रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी सिरीज़ में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. गिल 19 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की सिरीज़ में टीम का नेतृत्व करेंगे.

हालांकि, रोहित शर्मा को वनडे टीम में चुना गया है. उनके साथ विराट कोहली भी नीली जर्सी में दिखेंगे लेकिन ये दोनों खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे.

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है.

रोहित शर्मा ने अब तक सार्वजनिक तौर पर इस फ़ैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों, आलोचना और समर्थन का दौर जारी है.

By admin