इमेज कैप्शन, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार पर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद वो क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे.
रविवार को रोहित शर्मा ग्रुरुग्राम में मास्टर्स यूनियन इवेंट में शामिल हुए. इसी इवेंट में रोहित शर्मा ने ये बात कही.
रोहित शर्मा ने इस इवेंट में बताया कि 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद क्या हुआ.
रोहित शर्मा ने कहा कि वो विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया हार गई. इतना ही नहीं रोहित शर्मा को उस हार के सदमे से उबरने में कई महीने का वक्त लगा.
भारत में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी.
रोहित शर्मा ने कहा, “हर कोई निराश था. हम विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि क्या हुआ है. मेरे लिए वो काफी मुश्किल वक्त था, क्योंकि मैंने सिर्फ दो-तीन महीने के लिए नहीं बल्कि 2022 में जब से कप्तानी संभाली तब से इसके लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था.”
“मेरा लक्ष्य सिर्फ वर्ल्ड कप अपने नाम करना था, चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप हो या 2023 वनडे वर्ल्ड कप. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो मैं बुरी तरह से टूट गया. मेरे शरीर में बिल्कुल भी एनर्जी नहीं बची थी. मुझे रिकवर करने में और वापसी करने में कई महीने लगे.”
बल्ले से कमाल कर रहे थे रोहित शर्मा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लगभग हर मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्ले से कमाल किया
रोहित शर्मा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 11 मैचों में 54.27 के औसत और 125.95 स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए.
19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी.
लेकिन 10वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की रन बनाने की गति बिल्कुल धीमी हो थी.
फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का ही लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा ने कहा, “ये बेहद सामान्य बात है, जब आप किसी चीज में बहुत ज्यादा निवेश करते हैं, तो उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिलने पर ऐसा होता है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.”
“हालांकि मुझे पता था कि जिंदगी खत्म नहीं होती. निराशा से बाहर निकलने की ये मेरे लिए बड़ी लर्निंग थी और मैंने नई शुरुआत की.”
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद क्रिकेट के मैदान पर जोरदार वापसी की. आठ महीने बाद रोहित शर्मा ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से कमाल दिखाया.
रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके बल्ले से 8 मैचों में 237 रन निकले.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही.
टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा बोले, “मैं जानता था 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अलग होने वाला है. मैंने सारा फोकस उसी पर शिफ्ट कर लिया. अब इस समय ये कहना बड़ा आसान है. लेकिन उस वक्त ये कर पाना बेहद ही मुश्किल था.”
“उस समय मैं क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहता था. इस खेल ने मेरे अंदर से सबकुछ ले लिया था. मेरे भीतर कुछ भी नहीं बचा था. थोड़ा वक्त लगा, बहुत सारी एनर्जी लगी. मैं खुद को यकीन दिलाता रहा. मैं किसी तरह से मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहा.”
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया
लेकिन इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए सफर बेहद मुश्किल रहा.
बीते साल रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को घर में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में रोहित शर्मा ने महज 6.2 की औसत से रन बनाए. खराब फॉर्म की वजह से रोहित शर्मा ने खुद को सिरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर भी कर लिया था.
इस इवेंट के दौरान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर खेलने के अनुभव के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल है. ये बात आप इंग्लैंड से भी पूछ सकते हैं.”
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सिरीज के पहले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले तीनों मैच जीतकर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी दौरा भी साबित हुआ. रोहित शर्मा ने इस साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
रोहित शर्मा हालांकि भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं और वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.