• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रोहित शर्मा: 275 रुपये स्कूल फ़ीस माफ़ होने से वर्ल्ड कप चैंपियन तक

Byadmin

May 8, 2025


रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

  • Author, नितिन श्रीवास्तव
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

एक साल पहले टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है.

बुधवार को उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि वो वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में कहा, “मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा.”

रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. उस के फ़ौरन बाद उन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

By admin