इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अधिकारियों को शिक्षा विभाग को ख़त्म करने के निर्देश दिए गए हैं.
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ये वादा किया था.
गुरुवार को आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा, “हम इसे जितना जल्दी हो सके बंद करने जा रहे हैं. इससे हमें कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है.”
ट्रंप लंबे समय से इस विभाग को ख़त्म करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से बंद करने के लिए उन्हें अमेरिकी संसद कांग्रेस की मंजूरी की ज़रूरत पड़ेगी, जो कि संभव नहीं है.
ट्रंप के इस कदम को पहले से ही उन लोगों की ओर से क़ानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जो एजेंसी के बंद होने और पिछले हफ्ते घोषित कर्मचारियों की भारी कटौती को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रंप ने कहा, “अमेरिका किसी दूसरे देश की तुलना में शिक्षा पर कहीं ज़्यादा पैसा खर्च करता है, लेकिन इसके बावजूद छात्रों की सफलता बहुत कम है.”
शिक्षा विभाग कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए संघीय छात्र लोन का प्रबंधन करने और कम आय वाले और शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को सहायता पहुंचाने के लिए ज़िम्मेदार है.