इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान ने अपने स्वागत के लिए बांग्लादेश के लोगों का शुक्रिया किया है. तारिक़ रहमान 17 साल बाद 25 दिसंबर को ढाका लौटे हैं.
उन्होंने बांग्लादेश के लिए अपनी योजना के बारे में भी बात की.
तारिक़ रहमान ने शनिवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “पिछला गुरुवार मेरे दिल में हमेशा के लिए बस गया है. वह दिन, जब मैं 17 लंबे वर्षों के बाद अपनी मातृभूमि की धरती पर लौटा.”
उन्होंने कहा कि ढाका की सड़कों पर लोगों की भीड़, स्नेह भरा स्वागत और लाखों लोगों की दुआएं ऐसे पल हैं, जिन्हें वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, “मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं. कोई भी शब्द उस सम्मान और प्रेम को पूरी तरह बयां नहीं कर सकते, जो मेरी और मेरे परिवार की इस घर वापसी से जुड़ी भावनाओं से जुड़े हैं. जिन समर्थकों ने हर मुश्किल में हमारा साथ दिया और कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, उनका साहस मुझे लगातार ताकत देता रहा है.”
उन्होंने अपनी योजना के बारे में कहा, “कल जब मैंने बात की, तो वह सिर्फ़ एक सपना नहीं था, बल्कि बांग्लादेश के भविष्य के लिए एक योजना थी. एक ऐसा देश, जहां शांति और गरिमा हो, जहां हर समुदाय खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे, और जहां हर बच्चा उम्मीद के साथ आगे बढ़ सके. यह योजना सभी बांग्लादेशियों के लिए है, एकजुट और समावेशी बांग्लादेश के लिए, ऐसा बांग्लादेश जो मिलकर आगे बढ़े.”
तारिक़ रहमान का विमान गुरुवार दिन में 11:41 बजे ढाका के हज़रत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था.
तारिक़ रहमान के स्वागत में बीएनपी के हज़ारों कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर उतरे.