• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘लंदन रोड’: पाकिस्तान का दरवाज़ा समझी जाने वाली वो सड़क जो ‘डंकी रूट’ बन गई

Byadmin

Nov 1, 2024


ब्रिटिश पर्यटक
इमेज कैप्शन, 1960 से 1970 के दशक के दौरान ब्रिटिश पर्यटक लंदन रोड को इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान आते रहे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बंजर पहाड़ों के बीच से गुज़रती ‘लंदन रोड’ को देखकर पहली नज़र में शायद कोई यक़ीन करे कि कुछ दशक पहले तक यूरोप से आने वाले पर्यटकों के लिए यह पाकिस्तान पहुंचने का अहम रास्ता हुआ करती थी.

ख़ुद मैंने बलूचिस्तान के नोशकी ज़िले को ईरान की सरहद से मिलाने वाली इस सड़क पर कई बार सफ़र किया लेकिन इसके इतिहास से अनजान रही.

आजकल इस सड़क को बतौर ‘डंकी रूट’ ज़्यादा पहचाना जाता है क्योंकि कुछ अरसे से यह रास्ता ग़ैर क़ानूनी ढंग से पाकिस्तान से यूरोप जाने वालों की वजह से भी ख़बरों में रहा है. हालांकि एक वक़्त ऐसा भी था जब सैकड़ों यूरोपीय यात्री बसों और मोटर बाइक्स से इसी रास्ते से पाकिस्तान आया करते थे.

तो यह लंदन रोड क्या है?

इस सड़क की कहानी बहुत पुरानी है और यह कहानी दोहराने से पहले थोड़ा इतिहास पर नज़र दौड़ा लेते हैं.

By admin