बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। रान्या के पति जतिन हुक्केरी बेंगलुरु के फेमस आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से पढ़ाई की है। दोनों ने कुछ महीने पहले ताज वेस्ट एंड में शादी की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु में सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रान्या केवल बीते 15 दिनों में 4 बार दुबई की यात्रा पर गई थीं। उनके बार-बार दुबई जाने पर जांच एजेंसियों को शक हुआ और फिर उन्हें 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के सोने के साथ पकड़ लिया गया।
रान्या के पति जतिन हुक्केरी पर भी उनके साथ कई बार दुबई जाने का आरोप है। जतिन हुक्केरी एक आर्किटेक्ट हैं और दोनों ने कुछ महीने पहले ताज वेस्ट एंड में एक हाई प्रोफाइल सेरेमनी में शादी कर ली थी। रान्या के पिता रामाचंद्र राव सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं।
रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से की पढ़ाई
जतिन हुक्केरी ने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन में बैचलर की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से भी पढ़ाई की।
कई बड़े प्रोजेक्ट को किया डिजाइन
- जतिन ने बेंगलुरु के प्रसिद्ध कॉकटेल बार और डिनर हैंगओवर को भी डिजाइन किया है, जिसे काफी यूनिक कॉनसेप्ट वाला माना जाता है। इसके अलावा बेंगलुरु के XOOX, ब्य्रूमिल और ओलिवबीच भी उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
- जतिन के दिल्ली और मुंबई में भी कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें दिल्ली का मंकी बार और मुंबई का गेटवे टैपरूम शामिल है। जतिन जिस WDA के फाउंड हैं, उसमें काफई यंग प्रोफेशनल शामिल हैं।
2 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये का गोल्ड बार जब्त किया। अधिकारियों ने उनके आवास पर भी छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी औऱ 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप