• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लखनऊः पुलिस चेकिंग के दौरान कैसे पकड़ा गया फ़र्ज़ी आईएएस, ऐसे करता था ठगी

Byadmin

Sep 6, 2025


गिरफ़्तार सौरभ त्रिपाठी

इमेज स्रोत, LucknowPolice

इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक़ गिरफ़्तार किए गए युवक (सफ़ेद शर्ट में) ने ख़ुद को आईएएस अधिकारी बताया और धौंस जमाने की कोशिश की

बुधवार रात क़रीब साढ़े दस बजे लखनऊ के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे एसएचओ राकेश त्रिपाठी को अंदाज़ा नहीं था कि वो एक फ़र्ज़ी आईएएस अधिकारी को पकड़ लेंगे.

ये रूटीन चेकिंग थी. राकेश त्रिपाठी ने एक फॉर्च्यूनर कार को रोका तो पिछली सीट पर बैठे एक युवा ने अपना विज़िटिंग कार्ड बढ़ा दिया.

इस पर लिखा था- डायरेक्टर आईटी, गृह मंत्रालय भारत सरकार.

राकेश त्रिपाठी बताते हैं, ”कार रोकने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने भौकाल दिखाते हुए कहा कि जानते नहीं हो तुमने किसकी गाड़ी रोकी है और तुरंत विज़िटिंग कार्ड थमा दिया. इस पर अशोक की लाट भी बनी थी.”

By admin